भागलपुर, फरवरी 21 -- मनिहारी। नारायणपुर साहेबगंज फोरलेन सड़क निर्माण मे केवाला बहियार का रास्ता बंद कर दिये जाने से लगभग सैकड़ो किसानो का बहियार से सीधा संपर्क भंग हो गया है । जिसके कारण सभी किसान शुक्रवार को एक जुट होकर सड़क निर्माण कार्य को कुछ देर के लिए रोककर विरोध जताया है । किसान उमेश कुमार मंडल, मनोज कुमार मंडल, जयप्रकाश मंडल, रमेश प्रसाद मंडल, अनिल मंडल, दीपक कुमार मंडल, राजेंद्र प्रसाद मंडल, राम रूप मंडल, वीरेंद्र मंडल, गणेश लाल मंडल, डोमन मंडल, मनोज मंडल वरुण यादव, सतीश मंडल आदि ने बताया कि सभी किसानो को मिलाकर लगभग एक सौ एकड़ से अधिक जमीन पर जाने का रास्ता भंग हो गया है । किसानो ने 2022 मे फोरलेन सड़क निर्माण कार्य चालु होते ही केवाला मौजा के सभी किसानो ने फोरलेन सड़क मे केवाला बहियार के पास एक भीतरगामी समपार पुल निर्माण कराने ...