भागलपुर, अप्रैल 11 -- बारसोई निज प्रतिनिधि । शुक्रवार को प्रखंड के बांसगांव पंचायत अंतर्गत बिशनपुर गांव के प्राथमिक विद्यालय बिशनपुर के पदस्थापित प्रधानाध्यापक पंकज कुमार ठाकुर ने स्कूल प्रांगण में खेल रहे एक बच्चे को जमकर की पिटाई। परिजन एवं ग्रामीणों ने स्कूल परिसर में जमकर बवाल काटा। घटना की सूचना मिलते ही बारसोई पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर कर रही है मामले की जांच। बता दें कि स्कूल के छात्र मोहम्मद सोईद अपने किताब लेकर पढ़ने के लिए स्कूल पहुंचे थे। स्कूल के कुछ छात्र के साथ स्कूल प्रांगण में खेल रहे थे इसी बीच स्कूल के प्रधान अध्यापक पंकज ठाकुर स्कूल के अंदर प्रवेश किया। प्रांगण में खेलते हुए बच्चे को देखकर आग बगुला हो गए। एक छात्रा को पकड़कर प्रांगण के पास ही जमकर पिटाई की इसके बाद भी मन ना भाड़ा तो अपने कार्यालय में बच्चों को घसीट कर ल...