अररिया, सितम्बर 2 -- बारसोई निज प्रतिनिधि मंगलवार को प्रखंड सभागार भवन में प्रखंड विकास पदाधिकारी हरि ओम शरण की अध्यक्षता में बैठक आहुत की गई। जीविका बीपीएम हिमांशु शेखर की मौजूदगी में हजारों की संख्या में जीविका दीदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने संबोधित किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जीविका निधि से आत्मनिर्भरता नारी स्वावलंबन को नई उड़ान के लिए बिहार राज्य जीविका निधि शाखा सहकारिता संघ लिमिटेड को शुभारंभ एवं 105 करोड़ की जीविका निधि में ट्रांसफर किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए जीविका दीदी को संबोधित करते हुए कहां कि राज्य में कार्यरत 11 लाख से अधिक समूह से जुड़ी 40 लाख से अधिक जीविका दीदीयो की आधिक गतिविधियों को गति मलेगी। तथा महिलाएं आत्मनिर्भर ब...