भागलपुर, अगस्त 10 -- कुरसेला, निज प्रतिनिधि कोसी और गंगा नदी के उफान से पूरा कुरसेला प्रखंड इस समय बाढ़ की भीषण चपेट में है। हालात इतने गंभीर हो चुके हैं कि जनजीवन पूरी तरह ठप पड़ गया है। प्रखंड के दर्जनों गांवों की सड़कें बाढ़ के पानी में डूबी हुई हैं, जिससे गांवों का आपसी संपर्क कट गया है। कई जगहों पर तीन से चार फीट तक पानी बह रहा है। बाढ़ से ग्रामीणों का जीवन संकट में है, वहीं माल-मवेशियों के लिए चारे और सुरक्षित जगह की भारी कमी हो गई है। बाढ़ का पानी घरों में घुसने से पीड़ित परिवार जान जोखिम में डालकर रहने को मजबूर हैं। कई परिवार छत या ऊंचे स्थानों पर शरण लिए हुए हैं। सबसे बड़ा संकट खाने-पीने का बन गया है। घर-आंगन में पानी भर जाने से खाना बनाना मुश्किल हो गया है। परिवार बच्चों को रूखा-सूखा या जो भी सामान बचा है, उसी से पेट भरने को मजब...