भागलपुर, जनवरी 14 -- कटिहार, एक संवाददाता। कटिहार जिला के पोठिया थाना क्षेत्र अंतर्गत फेरीवाले के साथ मारपीट और नकदी लूट की घटना सामने आई है। पीड़ित के लिखित आवेदन के आधार पर पोठिया थाना में मामला दर्ज कर लिया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार 11 जनवरी को कोढ़ा थाना क्षेत्र के सिमरिया निवासी मो. अकमल हुसैन फेरी लगाकर ग्राम चकला में बर्तन बेच रहे थे। इसी दौरान साइकिल से आए दो अज्ञात युवक वादी को बांग्लादेशी बताकर गाली-गलौज करने लगे। स्थानीय महिलाओं द्वारा विरोध किए जाने पर दोनों आरोपियों ने वादी के साथ मारपीट की। मारपीट के क्रम में आरोपियों द्वारा वादी के पास से 12 हजार नकद छीन लेने का आरोप है। घटना की सूचना पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर-02 ने स्थल निरीक्षण किया। घायल वादी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। इस मामले में पोठिया थान...