भागलपुर, जुलाई 27 -- कटिहार निज संवाददाता अखिल भारतीय कुर्मी क्षत्रिय महासभा द्वारा पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम की पुण्यतिथि जिला कार्यालय में मनाई गई। उनके चित्र पर माल्यार्पण और पुष्पांजलि करने के बाद वक्ताओं ने उनकी जीवनी पर प्रकाश डाला। अध्यक्षता अरविंद पटेल ने की। अपर लोक अभियोजक विनोद कुमार ने अपने संबोधन में कहा कि मिसाइल मैन के नाम से उन्होंने ख्याति प्राप्त की थी। भारत रत्न और पद्म विभूषण जैसे सर्वोच्च नागरिक सम्मान से उन्हें नवाजा गया था। शून्य से शिखर तक पहुंचकर युवाओं के हुए आइकॉन बन गए थे। उनका कहना था की सपना रात में नहीं दिन में युवा देखें और उसे अमलीजामा पहनाने के लिए जुट जाएं। सकारात्मक विचारों को अपनाने की अपील उन्होंने युवाओं से की थी। वरीय अधिवक्ता राजेंद्र मिश्र ,श्यामदेव राय ,रामविलास पासवान ,धर्मेंद्र कुमार ,...