भागलपुर, अक्टूबर 10 -- डंडखोरा। विधानसभा चुनाव को लेकर पुलिस प्रशासन द्वारा लगातार वाहन चेकिंग अभियान, गस्ती एवं मद्य निषेध कानून के तहत लगातार छापेमारी की जा रही है ।इसी क्रम में सोनाली बस्तौल सड़क के केवटिया मोड़ के पास कटिहार जाने वाली सड़क पर शुक्रवार के वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था। इसी दरमियान मोटरसाइकिल सवार एक युवक पुलिस के चेकिंग अभियान को देखकर भागने की कोशिश की गई ।जिसे पुलिस ने दबोच लिया ।थाना अध्यक्ष विजय कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिलने पर वाहन चेकिंग के क्रम में युवक को रोक गया ।उस पर शक होने पर मोटरसाइकिल की तलाशी ली गई। मोटरसाइकिल की तलाशी लेने पर सीट के नीचे तहखाना बना कर शराब की तस्करी कर रहा था। तलाशी के क्रम में मोटरसाइकिल के सीट के नीचे से विभिन्न ब्रांडों के लगभग 20 लीटर विदेशी शराब बरामद किया गया है। युवक ...