भागलपुर, फरवरी 7 -- मनिहारी नि स। पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर मनिहारी नगर के बस स्टैंड के पास से एक युवक को 20,39 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है । थानाध्यक्ष पंकज आनंद ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी एक युवक बस स्टैंड के पास स्मैक का धंधा कर रहा है । इसी निशानदेही पर एक टीम गठित कर बिट्टु कुमार साह डाक बंगला रोड मनिहारी वाले को 20.39 ग्राम स्मैक 55 सौ दस रुपये नगदी तथा एक स्मार्टफोन के साथ गिरफ्तार किया गया है । थानाध्यक्ष ने बताया की गिरफ्तार युवक पर थाना मे कांड संख्या 32/25 धारा-8सी / 21 बी एनडीपीएस एक्ट दर्ज करते हुए जेल भेज दिया गया है । कारवाई टीम मे थानाध्यक्ष खुद तथा एसआई गौतम कुमार ,अंजनी कुमार तथा पुलिस बल शामिल थे । मालुम हो कि हाल के दिनो से मनिहारी मे स्मैक, गांजा आदि का बिक्री बढ़ गया है । परंतु पुलिस इसके खिलाफ लगा...