भागलपुर, मई 7 -- बारसोई निज प्रतिनिधि बुधवार को बारसोई प्रखंड अंतर्गत बेलवा पंचायत के लालटोला वार्ड संख्या 2 में सड़क में मिट्टी भराई कार्य से उत्पन्न विवाद को बढ़ते देख बेलवा पंचायत के सरपंच प्रवीन अख्तरी ने प्रशासन को सूचना दी सूचना पाते ही आबादपुर पुलिस दल बल के साथ घटना स्थल पहुचें। पुलिस को देखते ही गांव के दबंगों लोगो ने महिला सरपंच सहित उनके परिवार के 2 बहु सहित 2 बेटा और पति को पुलिस के सामने कुदाली,लाठी डंडों से जमकर पिटाई किया। घटना के वक़्त आबादपुर पुलिस घटना स्थल पर मौजूद थे उसके बावजूद दबंगो ने दबंगई दिखाया। वही इस मारपीट में दूसरे पक्ष के एक व्यक्ति को भी चोट आई है। इस संबंध में महिला सरपंच प्रवीण अख्तरी ने कहा कि आबादपुर पुलिस के सामने गांव के कुछ दबंग लोगों ने मुझ पर हमला किया तथा हमारे परिवार को जख्मी करने का प्रयास किया ...