भागलपुर, अगस्त 3 -- कटिहार, एक संवाददाता गिरफ्तार आरोपी को पुलिस के द्वारा मारपीट करने की शिकायत पुलिस अधीक्षक से की गई है । इस मामले में कोढ़ा थाना के बसगढ़ा निवासी नीतू कुमारी ने पुलिस अधीक्षक को बताया है कि मिथुन कुमार मेरा सहोदर भाई है जो मेरे घर पर ही रहकर पढ़ाई और मेरा कृषि कार्य का देख रेख करता है । 29 जुलाई को रात्रि में मेरे घर में जबरदस्ती बिना सर्च वारंट का कोढ़ा थाना के दारोगा विवेक एवं मन्नु ओझा घर में छापेमारी कर मेरे भाई मिथुन को गिरफ्तार कर कोढ़ा थाना बाकर बुरी तरह से मारपीट कर मिथुन बुरी तरह से जख्मी कर दिया है। अस्पताल में इलाज कराए ही उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया । जिससे जेल के अन्दर स्थिति खराब होने के बाद उसे जेल प्रबंधन के द्वारा सदर अस्पताल में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पिछले 5 दिन से उसका इलाज अस्पताल में चल र...