अररिया, दिसम्बर 2 -- सेमापुर । संवाद सूत्र सेमापुर क्षेत्र के अमीनाबाद विद्युत सब स्टेशन से सकरेली हाहा धार कच्ची सड़क रहने के कारण किसानों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। किसान समीर चौधरी, रंजीत मंडल, ने बताया कई वर्षों से पक्की सड़क का निर्माण जनप्रतिनिधियों से की मांग की गई है इसके बावजूद भी आज तक नहीं हुआ है। जिसके कारण किसानों को तैयार फसल को मंडी तक ले जाने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। किसान राकेश मंडल कहना है कि लगभग एक दशक पहले इस कच्ची सड़क का निर्माण किया गया था। लेकिन, इसके बाद इसको पक्का नहीं किया गया। और न ही इसकी मरम्मत की गई है। मौजूदा समय में मार्ग पर बडे़-बडे़ गड्ढे बन गए हैं। बारिश में सड़क पर कीचड़ व फिसलन बढ़ जाने से लोगों को भारी परेशानी उठानी पड़ती है। वहीं ग्रामीणों का कहना है कि कच्ची सड...