भागलपुर, मई 28 -- बारसोई, निज प्रतिनिधि। प्रखंड के कंधेला पटोल पंचायत अंतर्गत पोमरा करीमगंज हरिटोटोला मैं पीसीसी निर्माण आधे अधूरी होने को लेकर ग्रामीणों ने कनीय अभियंता एवं पंचायत सचिव के विरुद्ध प्रदर्शन किया। पीसीसी निर्माण कार्य आधे अधूरे निर्माण कर पूर्ण राशि उठाओ करने का विभाग के पदाधिकारी पर गंभीर आरोप लगाया है । प्रदर्शन का नेतृत्व सुबल राय, गुनेधर राय, शिव कुमार राय, किसनो राय, जंगली राय ,सोलन राय ,लोगेन राय आदि लोगों ने संयुक्त रूप से किया । लोगों ने कहा कि सरकार के द्वारा महादलित टोला में सड़क निर्माण के लिए राशि आवंटित किए गए थे । जिसमें पीसीसी निर्माण होना था। मगर संवेदक ,कनीय अभियंता, पंचायत सचिव की मिली भगत से आधे अधूरी पीसीसी निर्माण किए गए है। संपूर्ण पीसीसी निर्माण का राशि का उठाओ कर ली गई है। आधे अधूरी पीसीसी निर्माण सड...