भागलपुर, जनवरी 30 -- कुरसेला, निज प्रतिनिधि। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कुरसेला का एक एंबुलेंस खराब रहने से उसकी सेवा करीब एक साल से बंद है। इससे मरीजों को परेशानी हो रही है। पिछले कई महीने से अस्पताल एक ही एम्बुलेंस पर आश्रित है। जो प्रायः गर्भवती महिलाओं को लाने ले जाने में व्यस्त रहता है।जिससे कारण दुर्घटना में घायल अवस्था में आए रेफर मरीजों को निजी वाहनों के द्वारा हायर सेंटर जाना पड़ता है। जिसके कारण घायल के स्वजनों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। कुरसेला राष्ट्रीय राजमार्ग 31 तथा स्टेट हाईवे 77 सड़क के मुहाने पर बसा है। जिसके कारण आए दिन इन सड़कों पर दुर्घटना घटित होती रहती है और गंभीर से गंभीर घायल को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया जाता है। जहां पर डॉक्टर के द्वारा तत्काल घायलों का प्राथमिक उपचार तो कर दिया जात...