भागलपुर, दिसम्बर 12 -- कुरसेला, निज प्रतिनिधि। नवगछिया ग्रीड से पॉवर सब स्टेशन कुरसेला के बीच 33 केवी लाइन में शुक्रवार की अहले सुबह फॉल्ट आ जाने के कारण पूरे कुरसेला, समेली परिक्षेत्र में करीब पांच घंटे तक बिजली आपूर्ति बाधित रही। अचानक आई तकनीकी खराबी से लोग सुबह के समय अंधेरे और परेशानी में रहे। कई घरों में पानी को लेकर परेशानी हुई। पीएसएस कुरसेला से मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार सुबह करीब चार बजे फॉल्ट आने से सप्लाई ठप हो गई। विभाग के तकनीकी कर्मियों द्वारा लगातार प्रयास के बाद फॉल्ट की पहचान कर मरम्मत का कार्य पूरा किया गया। लगभग नौ बजे बिजली आपूर्ति बहाल की गई, जिससे उपभोक्ताओं ने राहत की सांस ली। विभाग ने कहा कि समस्या का स्थायी समाधान सुनिश्चित करने के लिए लाइन की गहन जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस...