भागलपुर, जून 15 -- कटिहार, एक संवाददाता साइबर क्राइम को अंजाम देने वाले एक युवक को पुलिस ने गिरफ्तार किया है । गिरफ्तार किए गए युवक की पहचान डंडखोड़ा थाना क्षेत्र के रहने वाले प्रथम कुमार राय के रूप में की गई है । आरोपी युवक के पास से 18 एटीएम 15 पासबुक तीन मोबाइल बरामद किया गया है । बताया जाता है कि आरोपी के द्वारा सारी योजनाओं का लाभ दिलाने के लिए आम लोगों का बैंक का खाता खोलने का काम किया जा रहा था । बैंक का खाता खोलने के बाद आरोपी एटीएम कार्ड भी उपलब्ध करवा रहे थे । इसके बाद संबंधित खाता नंबर और एटीएम नंबर किसी तीसरे व्यक्ति को देखकर साइबर क्राइम की घटना को अंजाम देने का काम किया जा रहा था । इस घटना में तीसरे व्यक्ति के द्वारा संबंधित पासबुक पर साइबर ठगी के पैसे का ट्रांजैक्शन भी किया जा रहा था । पुलिसिया अनुसंधान में आरोपी के खिलाफ स...