भागलपुर, नवम्बर 26 -- डंडखोरा, संवाद सूत्र आगामी 14 दिसंबर से 18 दिसंबर 2025 तक पल्स पोलियो अभियान को सफल बनाने के उद्देश्य से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. प्रदीप कुमार ने की। इसमें क्षेत्र की सभी आशा एवं एएनएम कर्मियों ने भाग लिया। बैठक में पल्स पोलियो अभियान की टीम गठन और दायित्व निर्धारण पर विस्तार से चर्चा की गई। प्रभारी चिकित्सक ने बताया कि शून्य से पांच वर्ष तक के सभी बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाई जाएगी। कोई भी बच्चा छूटने न पाए, इसके लिए प्रत्येक आशा कार्यकर्ता को अपने क्षेत्र का घर-घर सर्वे कर सूची तैयार करने का निर्देश दिया गया।बैठक में अभिभावकों को पोलियो टीके के महत्व के बारे में जागरूक करने का आग्रह किया गया। उन्होंने बताया कि प्रखंड क्षेत्र में 15 हजार 517...