भागलपुर, जून 26 -- डंडखोरा, संवाद सूत्र। प्रखंड में दो पदों के लिए पंचायत उपचुनाव को लेकर निर्वाची पदाधिकारी सह प्रखंड विकास पदाधिकारी शुभम प्रकाश ने गुरुवार को प्रखंड मुख्यालय में प्रत्याशियों को चुनाव चिन्ह प्रदान किया। प्रखंड के डंडखोरा पंचायत में सरपंच पद के लिए उपचुनाव को लेकर दो उम्मीदवार चुनाव मैदान में है। जिसमें जीतू बेसरा को स्टॉव चुनाव चिन्ह तो वही तालु सोरेन को मोटरसाइकिल चुनाव चिन्ह आवंटित किया गया है। साथी ही भमरेली पंचायत के वार्ड संख्या 10 में वार्ड सदस्य पद के लिए जगिया देवी को गेहूं की बाली तथा दूसरे उम्मीदवार पुष्पा देवी को पीपल का पत्ता चुनाव चिह्न दिया गया है। 9 जुलाई को इन पदों के लिए चुनाव होंगे तो वही 11 जुलाई को मतगणना होगी। प्रत्याशियों के चुनाव चिन्ह आवंटित होते ही चुनाव की सरगामी तेज हो गई है। प्रत्याशी अपने पक...