लखीसराय, जून 19 -- कटिहार। महापौर उषा देवी अग्रवाल ने वार्ड नं 13 एवं 36 का निरीक्षण कर आम लोगों की विभिन्न समस्याओं की जानकारी जुटाई। कटिहार नगर निगम की महापौर उषा देवी अग्रवाल ने वार्ड 13 एवं 36 का निरीक्षण कर वहां की स्थिति का जायज़ा लिया। निरीक्षण के दौरान वार्ड से जुड़ी आम लोगों की विभिन्न समस्याओं की जानकारी ली और संबंधित पदाधिकारियों को शीघ्र समाधान हेतु कई दिशा निर्देशित दी मौके पर महापौर ने कहा कि हमारा उद्देश्य है हर वार्ड, हर मोहल्ला स्वच्छ, सुव्यवस्थित और सुरक्षित हो। जनता से संवाद और ज़मीनी स्तर पर कार्यवाही ही हमारे कार्यशैली की पहचान है ये नियंतर जारी रहेगी। महापौर उषा देवी अग्रवाल के साथ उपमहापौर मंजूर खान, निगम पार्षद दिनेश पाण्डेय, सरिता पाल, सागर पासवान, पार्षद प्रतिनिधि मुन्ना राजपाल, भाजपा नेता नीरज आजाद, एवं अन्य स्थ...