अररिया, जनवरी 13 -- कटिहार, एक संवाददाता जिले में अवैध शराब और नशाखोरी के विरुद्ध पुलिस द्वारा लगातार सख्त अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में की गई कार्रवाई के दौरान देसी शराब के साथ तस्करों की गिरफ्तारी के अलावा नशे की हालत में कई अभियुक्तों को पकड़ा गया है। कोलासी कैंप थाना पुलिस द्वारा की गई कार्रवाई में एक व्यक्ति को 7 लीटर देशी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया। वहीं, नशे की हालत में पाए गए 3 अन्य व्यक्तियों को भी हिरासत में लिया गया है। सभी के विरुद्ध संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है। तेलता थाना पुलिस ने भी नशे के खिलाफ अभियान चलाते हुए कुल 5 अभियुक्तों को नशे की हालत में गिरफ्तार किया है। पुलिस द्वारा सभी का चिकित्सीय परीक्षण कराते हुए विधिसम्मत कार्रवाई की जा रही है।...