अररिया, नवम्बर 25 -- बारसोई, निज प्रतिनिधि l प्रखंड के भवानीपुर पंचायत के वार्ड संख्या दस पुरिया (महालदार टोला) में नल जल योजना से वंचित लोगों ने शुद्ध जल की मांग करते हुए पीएचईडी विभाग के प्रति आक्रोश जताया हैं। ग्रामीणों में फखरूदीन अली अहमद, साकरातु महालदार, निर्मल महालदार, बंटी महालदार, मिनी देवी, सिमो देवी, फ़ूलों देवी, अघनी देवी ने कहा की महालदार टोला में नल जल का पानी मिलने की बात तो अलग पानी के लिए पाइप का कनेक्शन भी नहीं कराया गया हैं। कई बार नल जल योजना को लेकर स्थानीय जनप्रतिनिधियों से लेकर विभागीय स्तर पर अधिकारियों को कहा गया । मगर कोई पहल नहीं हुआ। चापाकल का आयरनयुक्त पानी पीने को मजबूर है। कई बार चापाकल में पानी नहीं आते हैं। इससे हमलोगों को नदी का दूषित पानी पीने से ग्रामीणों को कई बीमारी के शिकार होना पड़ता हैं। उन्होंने ...