भागलपुर, मई 28 -- कटिहार, एक संवाददाता । भारतीय जनता पार्टी, कटिहार ग्रामीण मंडल कार्य समिति की बैठक पूर्व उप मुख्यमंत्री सह विधायक तारकिशोर प्रसाद के आवास पर आहुत की गई । बैठक की अध्यक्षता नव मनोनीत अध्यक्ष गौतम वर्मा ने की। मौके पर पूर्व उप मुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद ने ग्रामीण मंडल के नवगठित कार्य समिति के सदस्यों का स्वागत करते हुए बूथ सशक्तिकरण एवं पार्टी द्वारा निर्धारित विविध कार्यक्रमों की विस्तार से चर्चा की। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी संगठन एवं कार्यकर्ता के आधार पर कार्य करने वाली पार्टी है। संगठन की सबसे नीचे की इकाई बूथ है। चुनावी विजय एवं पार्टी के द्वारा समाज को जोड़ने वाले कार्यक्रमों की सफलता का आधार बूथ इकाई ही है ।इसके सशक्तिकरण से ही हम पार्टी को मजबूत और आने वाले विधानसभा चुनाव में सफलता के शीर्ष को प्राप्त क...