भागलपुर, सितम्बर 21 -- कटिहार, एक संवाददाता। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में चल रहे सेवा पखवाड़ा के तहत रविवार को भारतीय जनता युवा मोर्चा के नेतृत्व में शहर के राजेंद्र स्टेडियम से शहर के प्रमुख मार्गों पर लगभग 3 किलोमीटर के नमो युवा रन में हजारों युवाओं ने दौड़ लगाकर नशा मुक्त भारत अभियान को जड़ से खत्म करने का संकल्प लिया । इस नमो युवा रन कार्यक्रम का शुभारंभ कटिहार सदर विधायक तारकेश्वर प्रसाद, विधान पार्षद अशोक कुमार अग्रवाल, नगर निगम की महापौर उषा देवी अग्रवाल, पूर्व सांसद निखिल कुमार चौधरी, भाजपा जिला अध्यक्ष मनोज राय, ने आसमान पर रंग-बिरंगे गुब्बारे उड़ा कर दौड़ का शुभारंभ किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...