भागलपुर, मार्च 20 -- कटिहार। नगर निगम की महापौर उषा देवी अग्रवाल के द्वारा नगर निगम के सभागार में नगर निगम क्षेत्र में कार्य कर रहे सभी संवेदकों के साथ एक बैठक कर शहर में चल रहे विभिन्न कार्यों की जानकारी प्राप्त की एवं सभी संवेदकों को कार्य की गुणवत्ता को ध्यान में रखते हुए टेंडर किए गए कार्य को जल्द से जल्द पूर्ण करने का निर्देश दिया। साथ ही विभिन्न रुके हुए सड़क निर्माण कार्य एवं नाला निर्माण कार्य के विषय में विभागीय पदाधिकारी से गहन चर्चा कर उसका निराकरण जल्द से जल्द निकालकर कार्य पूरा करने का निर्देश दिया। मौके पर नगर निगम के कनिय अभियंता अमर झा, अजय सिंह संवेदक अक्षय सिंह, विनोद साह, रणजीत सिंह, श्याम महेश्वरी, एवं अन्य संवेदक उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...