भागलपुर, दिसम्बर 3 -- कटिहार, एक संवाददाता कटिहार मंडल के धूमडांगी स्टेशन पर रेलवे की सिग्नल प्रणाली को अत्याधुनिक तकनीक से लैस करते हुए बड़ा बदलाव किया गया है। सिग्नल एवं दूरसंचार विभाग ने स्टेशन की पुरानी पीआई प्रणाली को ईआई प्रणाली से पूरी तरह प्रतिस्थापित कर दिया। यह कार्य बुधवार तड़के 03 दिसंबर 2025 को सुबह 01:15 बजे सफलतापूर्वक पूरा हुआ। सीनियर डीसीएम अनूप कुमार सिंह ने बताया कि नई स्थापित सिमेंस एमके -II ईआई प्रणाली के तहत स्टेशन की सिग्नल संरचना को और मजबूत किया गया है। इसमें कुल 45 रूट, 33 ट्रैक सर्किट, 09 मुख्य सिग्नल, 08 स्वतंत्र शंट सिग्नल, 02 डमी शंट और 16 पॉइंट्स शामिल हैं। साथ ही वाइटल एफएनएमयूएक्स की दो इकाइयाँ (एएच -32 से डीएम जेड एवं एच -31 से डीएम जेड तक) और ऑटो सेक्शन डिस्प्ले के लिए नॉन-वाइटल एमयूएक्स की दो इकाइयाँ स्...