भागलपुर, सितम्बर 19 -- फलका। शुक्रवार को फलका थाना प्रांगण में दुर्गा पूजा एवं पूजा के अवसर पर लगने वाले मेला आपसी भाईचारा और शांति व सौहार्द पूर्ण वातावरण में मनाने को लेकर शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया।बैठक की अध्यक्षता प्रमुख दीपशिखा सिंह एवं बीडीओ सन्नी सौरव,थानाध्यक्ष रवि कुमार राय ने संयुक्त रूप से की। बैठक में सर्वप्रथम दुर्गा पूजा शांतिपूर्ण माहौल में मनाने को लेकर शांति समिति के सदस्यों से अपील की।इस दौरान बीडीओ ने कहा कि दुर्गा पूजा व पूजा के मौके पर लगने वाले मेला में असामाजिक तत्वों पर पुलिस की कड़ी नजर रहेगी।किसी भी तरह की हुड़दंग करने की छूट नहीं होगी।पूजा व मेला में रंगारंग व अश्लीलता कार्यक्रम करने की अनुमति नहीं है।वहीं थानाध्यक्ष ने कहा कि इस दौरान सोशल मीडिया पर भी कड़ी नजर बनी रहेगी। कोई आपत्तिजनक पोस्ट करता है...