भागलपुर, मई 22 -- कटिहार निज संवाददाता। डीआरयूसीसी सदस्य शिव शंकर रमानी के नेतृत्व में दिव्यांग महापरिवार ने मंडल रेल प्रबंधक सुरेंद्र कुमार को को रेल समस्याओं से संबंधित मांग पत्र सौंपा। प्रतिनिधि मंडल में मेराज आलम, शेर अली, सोनी देवी, जूली शर्मा ,दीनानाथ ऋषि ,रवि कुमार दास ,शंभू ठाकुर शामिल थे। मांगों की चर्चा करते हुए बताया कि दिव्यांगों को 5% आरक्षण के तहत व्यवसाय हेतु जमीन कटिहार जंक्शन के पूर्वी एवं पश्चिम क्षेत्र के बिल्डिंग के आसपास आवंटित करने और मंडल रेल अंतर्गत स्टेशनों पर दिव्यांगों को चतुर्थ वर्ग कर्मचारी एवं रेल क्षेत्र में कार्यरत एनजीओ में भी 5% आरक्षण के तहत बहाल करने, कटिहार जंक्शन के पश्चिमी बिल्डिंग की ओर दिव्यांगजन के लिए बने शौचालय को पुनः चालू करने, स्टॉल आवंटित करने, दिव्यांग बोगी में अनाधिकृत यात्री के प्रवेश पर ...