भागलपुर, नवम्बर 9 -- कटिहार। बिहार विधानसभा चुनाव-2025 को लेकर जिले में सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ बनाए रखने के लिए पुलिस पूरी तरह मुस्तैद है। भयमुक्त, निष्पक्ष और शांतिपूर्ण मतदान सुनिश्चित करने के उद्देश्य से जिले के विभिन्न क्षेत्रों में सघन पेट्रोलिंग और फ्लैग मार्च जारी है। इसी क्रम में कुर्सेला थाना क्षेत्र के दियारा इलाके में अश्वरोहिणी दस्ता (घुड़सवार पुलिस बल) ने रविवार को व्यापक पेट्रोलिंग एवं फ्लैग मार्च किया। पुलिस की घुड़सवार टुकड़ी ने दियारा के कठिन रास्तों और संवेदनशील इलाकों में जाकर लोगों में सुरक्षा का भरोसा जगाया। दियारा क्षेत्र की भौगोलिक कठिनाइयों के बावजूद पुलिस हर गतिविधि पर पैनी नज़र रखे हुए है। किसी भी असामाजिक तत्व को चुनाव प्रक्रिया में व्यवधान डालने की अनुमति नहीं दी जाएगी। पुलिस ने कहा कि सुरक्षित, शांतिपूर्ण ...