भागलपुर, नवम्बर 26 -- कटिहार, एक संवाददाता रेलवे सुरक्षा बल ने कटिहार रेलवे स्टेशन पर अभियान चलाकर तीन हॉकर सहित नौ लोगों को गिरफ्तार किया है। आरपीएफ के दारोगा अबेदानंद सिंह ने बताया कि ट्रेन के महिला कोच में यात्रा कर रहे 6 पुरूष यात्री को गिरफ़्तार किया है। वहीं तीन लोगों को अनाधिकृत तरीके से रेलवे स्टेशन के प्लेटफॅार्म पर सामानों को बेचने के आरोप में गिरफ़्तार किया गया। सभी नौ आरोपियों को रेलवे न्यायिक दंडाधिकारी के समक्ष प्रस्तुत करने के बाद कोर्ट के आदेश पर जुर्माना का भुगतान संबंधित आरोपियों द्वारा करने के बाद छोड़ दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...