अररिया, जून 10 -- कटिहार । तपिश व तेज धूप के कारण खेतों में लगी मखाना की फसल सूखने लगी है। फसल बर्बाद होने की चिंता किसानों को सताने लगी है। प्रखंड क्षेत्र में बड़े पैमाने पर मखाना की खेती होती है। वही रवि कुमार, मुकेश कुमार, राजा राम, गौतम कुमार ने बताया कि तेज धूप व भीषण गर्मी से किसानों को फसल बर्बाद होने की चिंता है। वही बिजली कटौती के कारण खेतों में पानी पटवन समय पर नहीं हो पता है। जिसके कारण खेत में पानी सुख जाता है। मखाना खेत में पानी अधिक होना जरूरी है लेकिन तेज धूप होने से मखाना का खेत सूख रहा है। किसानों द्वारा बार-बार पटवन कर फसल बचाने की कोशिश की जा रही है। तेज धूप के कारण प्रत्येक दो तीन दिनों पर पटवन की जरूरत हो रही है। उमस भरी गर्मी व गर्म हवा चलने के कारण आम लोग हल कान हैं। किसानों ने बताया कि पिछले वर्ष मखाना की अच्छी पैद...