भागलपुर, जून 12 -- समेली, एक संवाददाता। ई-किसान भवन, बखरी में किसानों को अनुदानित दरों पर ढैचा बीज का वितरण किया जा रहा है। यह पहल किसानों की खेती लागत घटाने और मिट्टी की उर्वरा शक्ति बढ़ाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। प्रखंड कृषि कार्यालय के अनुसार प्रखंड के सभी आठों पंचायतों के अंतर्गत आने वाले 35 राजस्व गांवों में कोटीवार स्तर पर किया जा रहा है। वितरण प्रक्रिया 'पहले आओ, पहले पाओ के आधार पर हो रही है।जिससे अधिक से अधिक किसान समय पर इसका लाभ उठा सकें।कृषि समन्वयक सिवेश कुमार ने बताया कि समेली प्रखंड क्षेत्र में कुल 275 एकड़ भूमि पर ढैचा की बुआई का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इसके लिए 22 क्विंटल बीज का वितरण अनुदानित दर पर किया जा रहा है।उन्होंने बताया कि ढैचा एक महत्वपूर्ण हरी खाद फसल है।जिसे खेतों में बोने के 30 से 40 दिन बाद ज...