भागलपुर, जुलाई 3 -- मनिहारी। दिलारपुर पंचायत के डोरवा घाट पर कासी कोसी नदी के उपर नव निर्मित पुल एप्रोच पथ के चक्कर मे अधर में लटका है । इस पुल का छह कड़ोर 56 लाख 75 हजार की लागत से दस अप्रैल 2021 को आरंभ हुआ था । यह पुल मुख्य रूप से मनिहारी प्रखंड के अलग थलग पंचायत को जोड़ने के लिए विधायक मनोहर प्रसाद सिंह के अनुशंसा पर ग्रामीण कार्य विभाग के देख रेख मे निर्माण कार्य शुरू हुआ था । धुरियाही पंचायत के मुखिया राजकुमार मंडल ने बताया कि चार वर्षो से पुल के एक साईड ऐप्रोच पथ निजी रैयत के होने से विवाद उत्पन्न हो गया था । ऐप्रोच पथ मे नौ जमीन मालिको का कुल साढ़े तीन बिगहा जमीन पड़ने के कारण ऐप्रोच का कार्य बाधित हो गया है। जमीन मालिक अपनी जमीन के मुआवजा की मांग कर रहे थे। मुखिया ने बताया कि सीओ से लेकर भूमि अधिग्रहण कार्यालय का चक्कर काटते काटत...