भागलपुर, नवम्बर 9 -- कटिहार। बिहार विधानसभा चुनाव-2025 को लेकर प्रशासनिक और पुलिस स्तर पर तैयारियां तेज़ हो गई हैं। इसी क्रम में पूर्णिया क्षेत्र के पुलिस उप-महानिरीक्षक प्रमोद कुमार मंडल ने शनिवार को कटिहार पुलिस केंद्र का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने विधि-व्यवस्था को सुदृढ़ बनाए रखने एवं भयमुक्त, निष्पक्ष तथा शांतिपूर्ण मतदान सुनिश्चित करने के लिए विस्तृत समीक्षा की। निरीक्षण के दौरान डीआईजी ने पुलिस अधीक्षक, कटिहार की उपस्थिति में कमान पत्र वितरण कार्य का जायजा लिया। उन्होंने पुलिस उपाधीक्षक (रक्षित) और परिचारी प्रवर से चुनाव के मद्देनज़र बल की तैनाती, वाहनों की उपलब्धता तथा सुरक्षा व्यवस्था से संबंधित तैयारियों की जानकारी ली। इस मौके पर उन्होंने सभी अधिकारियों और कर्मियों को समय पर अपने दायित्वों का निर्वहन करने और किसी भी स्थिति ...