भागलपुर, जून 11 -- आजमनगर एक संवाददाता। कुमेदपुर-आजमनगर रेल खंड पर खुरियाल स्टेशन के निकट सिंहपुर गांव के पास बंद गेट को क्रॉस करने के क्रम में एक युवक ट्रेन के चपेट में आ गया। इससे उसकी मौत घटना स्थल पर ही हो गई। मृतक की पहचान आजमनगर थाना क्षेत्र के सिंहपुर ग्वालटोली निवासी मिथुन कुमार शर्मा (38) के रूप में हुई हैं। घटना को लेकर पंचायत के उप मुखिया नंद लाल यादव ने बताया कि हाट में सब्जी खरीदने के लिए मिथुन गया था। हाट से घर आने के क्रम में रेलवे का फटक बंद था। कुछ देर तक ठहरने के बाद ट्रेन नहीं आते देख वह फाटक को पार करने लगा। इसे पहले की वह रेलवे फाटक पार कर पाता, दिल्ली की ओर से आ रही अवध आसाम एक्सप्रेस ट्रेन के चपेट वह आ गया। इससे उसकी मौत हो गया। उन्होंने बताया कि परिजन घटना स्थल पर पहुंच कर शव को अपने घर ले गये। बताया जाता है कि मिथ...