भागलपुर, फरवरी 20 -- कटिहार, एक संवाददाता। नॉर्थ ईस्ट सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन से गुवाहाटी से प्रयागराज की यात्रा करने वाले सहरसा के एक दंपति का दम भीड़ के कारण दम घुटने लगा l सांस लेने में परेशानी होने लगी l जिससे ट्रेन के अंदर उनके परिजन और अन्य यात्रियों में अफरा - तफरी का माहौल व्याप्त हो गया l हालांकि घटने लगा इसकी सूचना मिलते ही आरपीएफ और जीआरपी के अधिकारी के अलावा रेलवे के अधिकारी भी एक्टिव हो गए l आनन - फानन में संबंधित दंपति को इमरजेंसी खिड़की से ट्रेन से नीचे उतारा l भीड़ इतनी ज्यादा थी कि दंपति को ट्रेन के गेट से निकलना बड़ा मुश्किल काम ही रहा था l मगर रेलवे सुरक्षा बल और जीआरपी के पदाधिकारी की सूझबूझ से दंपती को समय पर इमरजेंसी खिड़की से ट्रेन से बाहर निकाल कर उनकी जान बचा लिया गया l मालूम हो कि सहरसा पतरघट के रहने वाले किशोर प...