अररिया, अक्टूबर 28 -- कटिहार, एक संवाददाता अवध आसाम एक्सप्रेस (गाड़ी संख्या 15910) से यात्रा कर रहे भारतीय थल सेना के एक जवान की सफर के दौरान तबीयत बिगड़ने से मौत हो गई। रेल पुलिस अधीक्षक के अनुसार, 27 अक्टूबर को उक्त ट्रेन के बी 6 कोच में एक यात्री अचेत अवस्था में पाया गया। ट्रेन जब बरौनी जंक्शन पर सुबह लगभग 9:40 बजे पहुंची, तो रेल अधिकारियों की मदद से उस यात्री को तत्काल उतारकर प्राथमिक उपचार दिया गया। हालत गंभीर होने पर उसे सदर अस्पताल, बेगूसराय भेजा गया, जहां पहुंचने पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। कटिहार के रेल पुलिस अधीक्षक हरी शंकर कुमार ने बताया कि मृतक की पहचान उसके बैग में मिले पहचान पत्र से मृतक की पहचान नागालैंड राज्य के मोन जिला के डिमापुर थाना क्षेत्र के मोन निवासी खोताओ कोनयाक के बेटा के. हॉनलाई कोनयाक के रूप में हुई ...