अररिया, अप्रैल 29 -- आजमनगर, एक संवाददाता कुमेदपुर आजमनगर रेल खंड पर बरहट गेट के पास बंद गेट क्रॉसिंग के दौरान ट्रेन के चपेट में आने से महिला की मौत हो गई जबकि पत्नी को बचाने के चक्कर में पति ने भी अपनी जान दे दी। इस हृदय विदारक घटना ने सबको झकझोर दिया है। घटना के बाद लोगों की भीड़ को संभालने में पुलिस के पसीने छूट गए। पति-पत्नी 20 दिन के एक बच्चे को लेकर इलाज करने के लिए सालमारी जा रहे थे। इस बीच बंद रेलवे फाटक के पास ऑटो आकर रुक गयी। मगर महिला ऑटो से उतरकर पटरी पार करने की कोशिश करने लगी। इसी बीच वह ट्रेन की चपेट में आ गयी। ट्रेन को आता देख महिला के पति ने बचाने की कोशिश की। मगर उसकी भी मौत हो गयी। इस बीच महिला की मां और उसका 20 दिन का बेटा ऑटो में ही बैठा था। घटना करीब सुबह 9:30 बजे की बताई जा रही है। गेट मेन ने बताया कि बारसोई की ओर से...