भागलपुर, मई 29 -- कुरसेला, निज प्रतिनिधि। नगर पंचायत क्षेत्र के एनएच 31 नया चौक का मुख्य चौराहा इन दिनों अव्यवस्था का शिकार होता जा रहा है। टोटो चालकों द्वारा चौराहे पर मनमाने ढंग से खड़े होकर सवारी भरने और उतारने की प्रवृत्ति से रोजाना जाम की स्थिति उत्पन्न हो रही है। खासकर स्कूल और दफ्तर जाने के समय लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है। स्थानीय लोगों का कहना है कि टोटो चालकों के पास न तो कोई निर्धारित स्टैंड है और न ही वे किसी नियम का पालन करते हैं। यातायात व्यवस्था पूरी तरह चरमराई हुई है और कई बार एंबुलेंस जैसी आपातकालीन सेवाएं भी ट्रैफिक में फंस जाती हैं। मुख्य चौराहे पर टोटो चालकों की मनमानी से लोगों को काफी परेशानी हो रहा है, लेकिन प्रशासन कोई ठोस कार्रवाई नहीं कर रही है। वहीं, कुछ राहगीरों ने बताया कि जाम के चलते उन्हें रोज...