भागलपुर, मई 8 -- कटिहार। एक निजी होटल में जिला टैक्सेशन एडवोकेट एसोसिएशन द्वारा 50 वां स्थापना दिवस मनाया गया। संगठन के सचिव इंद्रजीत सिंहा ने बताया कि संघ की स्थापना वर्ष 1972 में की गई थी। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष विधान पार्षद अशोक अग्रवाल थे। इनकम टैक्स डिप्टी कमिश्नर सुनीता कुमारी, स्टेट जीएसटी के इंचार्ज मुनेश्वर प्रसाद,, केंद्रीय जीएसटी इंचार्ज अरविंद कुमार, बार एसोसिएशन के अध्यक्ष विजय झा, सचिव रमेश प्रसाद जायसवाल ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की। इस अवसर पर अपने कार्यकाल के 25 वर्ष पूरा करने वाले अधिवक्ताओं को मुख्य अतिथि द्वारा सम्मानित किया गया। मंच का संचालन दिग्विजय सिंह तथा धन्यवाद ज्ञापन मुकेश साह ने किया। सम्मानित होने वाले अधिवक्ताओं को चेंबर के महासचिव भुवन अग्रवाल ने सा...