भागलपुर, जुलाई 30 -- कटिहार। कटिहार के टाउन हॉल में राजद युवा सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है। इसमें बड़ी संख्या में युवा राजद के नेता व कार्यकर्ता शामिल हुए है। युवा राजद के प्रदेश महासचिव राजेश कुमार ने बताया कि इस कार्यक्रम का मकसद राजद युवाओं को एक जुट करना और विधानसभा की तैयारियों पर जोर देना है। उन्होंने कहा कि विधानसभा की घोषणा से पहले युवा राजद के नेता और कार्यकर्ता जमीनी स्तर पर काम कर रहे है। जिसका लाभ आने वाले दिनों में पार्टी के नेताओं को मिलेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...