भागलपुर, जनवरी 25 -- कटिहार। जिले में शिक्षा का अधिकार अधिनियम के तहत निजी विद्यालयों में 25 फीसदी कोटे पर नामांकन की रफ्तार बेहद धीमी चल रही है। कक्षा 1 में अलाभकारी एवं कमजोर वर्ग के बच्चों के लिए ज्ञानदीप पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन नामांकन की अंतिम तिथि 31 जनवरी निश्चित है । लेकिन अब तक जिले में महज 272 बच्चों का ही रजिस्ट्रेशन हो सका है। यह आंकड़ा पिछले वर्षों की तुलना में काफी कम है। जिसे लेकर जिला शिक्षा विभाग गंभीर हो गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...