भागलपुर, अगस्त 21 -- कटिहार। कटिहार जिले के किसानों और ग्रामीणों को जल्द ही कृषि और स्वास्थ्य सेवाएं एक ही छत के नीचे मिलने लगेगी। जिले के 46 प्राथमिक कृषि साख समितियों में प्रधानमंत्री किसान समृद्धि केंद्र और जन औषधि केंद्र खोले जाने की प्रक्रिया अंतिम चरण में है। जिला सहकारिता पदाधिकारी ब्रजेंद्र कुमार ने बताया कि इसका उद्देश्य है कि किसानों को सहज सुलभ और सस्ती सेवाएं उपलब्ध कराना तथा सहकारी समितियां को आर्थिक रूप से मजबूत बनाना।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...