अररिया, फरवरी 4 -- आजमनगर । एक संवाददाता प्रखंड क्षेत्र के जोकर पंचायत अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय जोकर प्रांगण में सरस्वती की पूजा अर्चना नहीं होने के कारण स्कूल के प्रधानाध्यापक के विरुद्ध ग्रामीणों ने गांव के मुख्य मार्ग को घंटो जाम कर आक्रोश जताया। साथ ही स्कूल के मुख्य द्वार को ग्रामीणों द्वारा बंद कर दिया गया। मंगलवार के दिन जब स्कूल के प्रधानाध्यापक सदानंद सिंह तथा अन्य शिक्षक स्कूल पहुंचे तो स्कूल का मुख्य द्वार में ताला लगा हुआ था। साथ ही गांव के लोग तथा बच्चों के अभिभावक धीरे-धीरे स्कूल के करीब जमा होने लगे। स्थिति की नजाकत को देखते हुए स्कूल के प्रधानाध्यापक सदानंद सिंह के द्वारा आजमनगर थाने की पुलिस को मामले की जानकारी दी गई पुलिस के पहुंचने से पहले ग्रामीणों द्वारा स्कूल के बाहर सर्वप्रथम हंगामा करने लगे तत्पश्चात स्कूल के सामन...