भागलपुर, फरवरी 16 -- कुरसेला, निज प्रतिनिधि थाना क्षेत्र के नवाबगंज बासा टोला में रविवार की दोपहर जमीन विवाद में दो पक्षों के बीच मारपीट के दौरान गोलीबारी होने की जानकारी सामने आई है। मारपीट में एक पक्ष के तीन महिला पुरुष घायल हुए हैं। घायल पक्ष के द्वारा मारपीट के दौरान तीन राउंड फायरिंग करने का आरोप दूसरे पक्ष पर लगाया जा रहा है। फायरिंग में गोली हाथ को छू कर निकलने से एक युवक घायल हुआ है। घायल ललन मंडल इनकी पत्नी ललिता देवी और कंचन देवी को इलाज के लिए पीएचसी लाया गया। जहां चिकित्सक ने सभी घायलों का इलाज किया। घायल वासा टोला निवासी ललन मंडल ने इलाज के दौरान पीएचसी में बताया कि गांव के विलास मंडल से जमीन का विवाद चल रहा था। चार बार जमीन का नापी हुआ था। शनिवार को इसी जमीन पर घेरा लगा रहे थे। इसी दौरान विलास मंडल अन्य लोगों के साथ वहां आया...