भागलपुर, अप्रैल 17 -- कटिहार। कोढ़ा थाना क्षेत्र के कोलासी पुलिस शिविर में पुत्र ने अपने पिता की जमीनी विवाद में मारपीट कर हत्या करने का मामला दर्ज कराया है। पीड़ित पुत्र ने थाने को दिए आवेदन में कहा कि लीज की जमीन पर फसल कटाई करने गए थे। इस दौरान विवाद हुआ और मारपीट में घायल कर दिया। इस दौरान एक पक्ष की महिला ने हाथ में दांत काटकर घायल कर दिया। केएमसीएच में इलाज के दौरान सुकेश यादव की मौत हो गयी है। पुलिस ने पुत्र की रिपोर्ट को दर्ज करके आगे गिरफ्तारी में जुटी हुई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...