भागलपुर, जून 25 -- आजमनगर, एक संवाददाता प्रखंड परिसर स्थित सामुदायिक भवन के सभा कक्ष में जनता दल यू संगठन के प्रखंड अध्यक्ष सुनील सिंहा की उपस्थिति में पार्टी के निर्देशानुसार आलमपुर मोहल्ला निवासी सरवन कुमार को उनके कर्तव्य निष्ठा को देखते हुए सामाजिक न्याय संघर्ष मोर्चा के प्रखंड महासचिव मनोनीत किया गया। प्रखंड अध्यक्ष सुनील सिंहा द्वारा पार्टी के निर्देश के आलोक में प्रमाण पत्र देकर प्रोत्साहित किया गया। पार्टी का एक महत्वपूर्ण पद प्राप्त करने के बाद सरवन कुमार राय ने कहा कि पार्टी के प्रति समर्पित रहूंगा। संगठन की मजबूती के लिए टोला मोहल्ला जाकर डोर टू डोर अभियान के तहत नए सदस्य बनाए जाने में अहम रोल अदा करूंगा। इस मौके पर जहांगीर आलम भारती देवी प्रदीप घोष दीपावली देवी शेर आलम आदि सहित दर्जनों की तादाद में संगठन के लोग मौजूद रहे।

हिं...