भागलपुर, अक्टूबर 9 -- सेमापुर, संवाद सूत्र। आगामी चुनाव को लेकर प्रशासन सतर्क हो गया है। मतदाताओं में विश्वास कायम रखने और क्षेत्र में कानून-व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से सेमापुर थाना क्षेत्र के के विभिन्न हिस्सों में सेमापुर पुलिस के द्वारा संयुक्त रूप से फ्लैग मार्च निकाला। यह फ्लैग मार्च सेमापुर बाजार हो कर काबर चौक होता मोहनाचंदपुर होते हुए प्रमुख मार्गों से होकर गुज़रा। फ्लैग मार्च का नेतृत्व सेमापुर थाना अध्यक्ष रामशंकर कुमार ने किया। शांति बनाए रखने की अपील फ्लैग मार्च के दौरान पुलिस अधिकारियों ने आम नागरिकों से अपील की कि वे चुनाव में निर्भय होकर मतदान करें और किसी भी तरह की अफवाह पर ध्यान न दें। साथ ही, यदि किसी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी हो तो तुरंत पुलिस को सूचित करें। प्रशासन ने लोगों से लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए निर्भ...