अररिया, नवम्बर 4 -- कटिहार, निज संवाददाता। बिहार विधानसभा आम निर्वाचन हेतु महाविद्यालय परिसर को चुनाव आयोग द्वारा पूर्णतः अधिग्रहित कर लिए जाने के कारण छात्र-छात्राओं के सभी कार्य स्थगित रहेंगे। यह जानकारी देते हुए प्रधानाचार्य डॉक्टर प्रशांत कुमार ने बताया कि पूर्णिया विश्वविद्यालय के निदेशानुसार शिक्षकों द्वारा वर्ग संचालन कार्य ऑनलाइन किया जायेगा।बताया कि अधिग्रहित परिसर हस्तगत होने पर ही महाविद्यालय में छात्र-छात्राओं का कार्य संपादित होगा प्राचार्य डॉक्टर प्रशांत ने चुनाव कार्य में संलग्न शिक्षकों एवं कर्मियों को निर्वाचन आयोग के आदेशानुसार कार्य संपन्न कराने का निर्देश दिया है। दूसरी तरफ प्राचार्य ने बताया कि पीजी प्रथम सेमेस्टर में नामांकन हेतु आवेदन किये चयनित छात्र-छात्राओं का नामांकन विश्वविद्यालय मुख्यालय में स्थित स्नातकोत्तर ...