अररिया, नवम्बर 25 -- प्राणपुर, संवाद सूत्र बिहार पुलिस भवन निर्माण निगम द्वारा कटिहार जिला अंतर्गत रोशना थाना में चार करोड़ चौदह लाख की लागत से मॉडल थाना का निर्माण कार्य विभागीय अभियंता के देखरेख में जोर-शोर से जारी है। पुलिस विभाग के अभियंता के अनुसार निर्धारित समयानुसार मॉडल थाना का निर्माण कार्य प्राक्कलन के अनुरूप गुणवत्तापूर्ण संपन्न कर थाना को सुपुर्द कर दिया जाएगा। थाना अध्यक्ष मासूम कुमारी ने बताया कि मॉडल थाना का निर्माण कार्य पूरा होने के बाद पुलिसकर्मियों को बहुत बड़ी राहत मिलेगी। वर्षों बाद रोशना थाना को अब अपना भवन नसीब होगा। अब तक महानंदा विभाग के भूमि में जर्जर भवनों में थाना का संचालन हो रहा है। थाना कर्मियों को अन्य स्थानों पर रात्रि बिताने के लिए विवश होना पड़ता था। इधर स्थानीय ग्रामीणों में भी थाना निर्माण कार्य को लेक...