भागलपुर, अक्टूबर 29 -- कटिहार निज संवाददाता। औद्योगिक प्रांगण क्षेत्र अंतर्गत विजय बाबू पोखर पर लोक आस्था का पर्व छठ के अवसर पर घाटों की सजावट की प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। यह जानकारी देते हुए विजय स्पॉटिंग क्लब के अध्यक्ष विकास सिंह ने बताया कि प्रथम, द्वितीय और तृतीय आने वाले घाट मालिकों को पुरस्कृत किया गया। क्लब के उपाध्यक्ष असद इकबाल की तरफ से नगर थाना के अध्यक्ष सुमन कुमार सिंह द्वारा विजेताओं को प्रस्तुत किया गया। घाट संख्या 137, 38 और 39 ए मालिक संतोष कुमार उर्फ एसके को प्रथम, घाट संख्या 51ए के मालिक बीके सिंह को द्वितीय एवं घाट मलिक 70 ए और 70 बी के मालिक अजय कुमार गुप्ता एवं राहुल कुमार को तृतीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया। छठव्रतियों को बेहतर सुविधा उपलब्ध कराने के लिए क्लब के उपाध्यक्ष रमाकांत कुशवाहा की तरफ से नगर था...