भागलपुर, मई 22 -- कटिहार, एक संवाददाता। नगर थाना क्षेत्र के नया टोला में एक युवक की लाश पुलिस ने फंदे से लटकी हुई बरामद की है । मृतक की पहचान बजरंग दल के कार्यकर्ता सोनू पोद्दार रूप में की गई है । घटना का कारण अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है लेकिन पुलिस के द्वारा की गई छानबीन में यह पता चला है कि पत्नी से चल रहे विवाद को लेकर सोनू से कई दिनों से परेशान था जिसके कारण उसने आत्महत्या कर ली है । थाना अध्यक्ष सुमन कुमार सिंह ने बताया कि मृतक सब को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया गया है । पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा कि मामला आत्महत्या या हत्या का है । परिजनों के द्वारा अभी तक आवेदन प्राप्त नहीं हो पाई है आवेदन मिलने पर केस दर्ज की जाएगी। सनद रहे की सोनू युटुबर खबर भी प्रसारित करता था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीड...